हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नई दिल्ली में केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार प्रह्लाद सिंह पटेल से मुलाकात की तथा उनसे केंद्र की प्रसाद योजना के तहत चिंतपूर्णी के लिए 45 करोड़ रुपये की परियोजना को शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया।
उन्होंने राज्य में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए उपयुक्त स्थानों पर राज्य के पर्यटन स्थलों को प्रदर्शित करने वाली डिजिटल वॉल स्थापित करने के लिए वर्चुअल रियालिटी परियोजना के लिए मंत्री से धन उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। मंत्री ने इस संबंध में केंद्र को शीघ्र प्रस्ताव भेजने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने प्रसाद परियोजना के तहत धार्मिक पर्यटन सर्किट के अंतर्गत रिवालसर में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने का भी आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने राज्य के प्रवेश स्थानों पर आकर्षक प्रवेशद्वार बनाने के लिए धन राशि उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही प्रदेश प्रसाद अर्थात तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक संवर्धन ड्राइव के तहत प्रदेश के प्रवेशद्वारों पर भव्य और धरोहर मंदिर तथा धार्मिक स्थल बनाने के लिए अलग परियोजना प्रस्ताव बनाकर स्वीकृति के लिए मंत्रालय को भेजा जाएगा।
इसके अतिरिक्त, सीएम ने राज्य में पर्यटन अधोसंरचना के विकास के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने का भी आग्रह किया। इस मौके पर सांसद रामस्वरूप शर्मा, उप आवासीय आयुक्त विवेक महाजन और पर्यटन मंत्रालय के अधिकारी उपस्थित थे।