घर द्वार पर मिलेगी अब एचएएस, आईपीएस, बैंकिंग व डिफेंस की कोचिंग
हिमाचल दस्तक। ओम शर्मा : बद्दी : कंपीटिशन गुरू ने अपने 18वें कोचिंग सेंटर का शुभारंभ रोटरी चौक साईं रोड़ बद्दी में किया। संस्थान के प्रबंधक मोहित चौधरी व पुष्पेंद्र ठाकुर ने बताया कि कंपीटिशन गुरू चंडीगढ़ की शाखा है और अब छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए इसका 18वां कोचिंग सेंटर बद्दी में खोला गया है।
जिसमें अब बद्दी में छात्र-छात्राओं को एचएएस, आईपीएस, एसएससी, एससी, पुलिस, इंश्योरेंस, टैट, बैंकिंग व डिफेंस समेत अन्य विषयों की कोचिंग घर द्वार पर मिलेगी। इससे पहले छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण विषयों की कोचिंग के लिए चंडीगढ़, पंचकूला जाना पड़ता था। उन्होंने बताया कि कोचिंग देने के लिए सभी ट्रेनर चंडीगढ़ से आएंगे और बच्चों को कोचिंग के दौरान आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। संस्थान में डेमों की सुविधा की उपलब्ध है, इसके अलावा छात्र-छात्राएं हमारी बेब साईट सीजीआईडॉटगुरू पर भी विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं।