एजेंसी। जम्मू
सुरक्षाबलों की मुस्तैदी से बड़ी आतंकी साजिश नाकाम हुई है। आतंकवादियों नेे पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर एक और वैसा ही हमला करने का प्लान बनाया गया था, लेकिन जम्मू पुलिस ने इस हमले को नाकाम कर दिया है। एक आतंकी को सात किलो विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया गया। उसकी पूछताछ के बाद कश्मीर में भी छापे मारे गए। उसके साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है। इस तरह से जम्मू में एक बड़े हमले के प्लान को नाकाम कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार जम्मू पुलिस को सूचना मिली थी कि आतंकी जम्मू में बड़ा हमला करने का प्लान बना रहे है। उसके लिए विस्फोटक को शहर में लाया गया है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए आईजीपी मुकेश सिंह तथा एसएसपी श्रीधर पाटिल की अगुवाई में पूरे जिले में जांच शुरू कर दी गई। जांच के दौरान बस स्टैंड इलाके से एक आतंकी को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जब उसकी कड़े तरीके से पूछताछ हुई तो पता चला कि आतंकियों नेे आज के दिन बड़ा हमला करने का प्लान बनाया था।
आज ही का दिन चुना आतंकियों ने
जम्मू पुलिस के सूत्रों का कहना है कि जम्मू में बड़ा हमला करने के लिए 14 फरवरी ही का दिन चुना गया। ताकि लोगों में खौफ पैदा किया जा सके। 14 फरवरी को ही पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर दो साल पहले हमला करके 40 जवानों को शहीद किया गया था। अब जम्मू में वैसा हमला करने का प्लान था।
आतंकवाद के खिलाफ मिल रही कामयाबी
जम्मू पुलिस को आतंकियों के खिलाफ लगातार कामयाबी मिल रही है। एक माह में यह तीसरी सफलता है। जब पुलिस ने समय रहते आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसी माह कुंजवानी में लश्करे मुस्तफा के चीफ हिदायतुल्लाह को गिरफ्तार किया गया था। उसकी पत्नी को भी बाद में गिरफ्तार किया गया। उसके बाद शनिवार को बाड़ी ब्राहमणा इलाके में एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया।