सचिन शर्मा। देहरा
उपमंडल देहरा के अंतर्गत पड़ते ढलियारा के हनुमान मंदिर के समीप सोमवार देर सायं एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नरेंद्र सिंह पुत्र मस्तराम निवासी वार्ड नंबर-8 ग्राम पंचायत ढलियारा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार नरेंद्र कुमार दिहाड़ी-मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। सोमवार शाम को जब वह चिंतपूर्णी की तरफ से वापस अपने घर पैदल आ रहा था तो ढलियारा से 1 किलोमीटर पीछे हनुमान मंदिर के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी।
घायल अवस्था में उसे 108 एंबुलेंस से देहरा अस्पताल ले जाया गया। यहां पर चचिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संदर्भ में ढलियारा पंचायत के उपप्रधान वीरेंद्र मनकोटिया ने बताया कि नरेंद्र कुमार अत्यंत गरीब परिवार से संबंध रखता था वहीं उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस परिवार की हरसंभव मदद की जाए।