6 नवंबर से चंडीगढ़-कांगड़ा के बीच सेवाएं देगा चार्टर्ड प्लेन
- ग्लोबल इन्वेस्टर मीट : 350 गाडिय़ों का टेंडर जारी मर्सडीज और बीएमडब्ल्यू भी लेंगे
- 3 नवंबर को शिमला से धर्मशाला मूव करेंगे कोर टीम के अफसर
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला : राज्य में पहली बार हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के लिए तैयार भी उतनी ही बड़ी है, जितना की लक्ष्य। 85,000 करोड़ के निवेश लक्ष्य को लेकर चल रही जयराम सरकार ने अतिथियों के लिए भी कोई कमी न रखने का फैसला लिया है।
इसके लिए चार्टर्ड प्लेन, हेलिकॉप्टर से लेकर महंगी गाडिय़ां तक किराये पर ली जा रही हैं। चूंकि धर्मशाला में ये ग्लोबल इन्वेस्टर मीट 7 और 8 नवंबर को है, इसलिए 6 नवंबर से चंडीगढ़ से कांगड़ा के बीच एक चार्टर्ड प्लेन एलाइंस एयर से हायर किया गया है, जो तीन दिन तक सेवाएं देगा। इसके साथ ही राज्य सरकार का हेलिकॉप्टर भी चंडीगढ़ और गगल एयरपोर्ट के बीच इस दौरान ऑपरेट करेगा। गगल से धर्मशाला के बीच अतिथियों को लाने ले जाने के लिए कुल 350 गाडिय़ों को हायर करने का टेंडर जारी हो गया है।
इसमें कुछ गाडिय़ां मर्सडीज और बीएमडब्ल्यू भी होंगी। गाडिय़ों की ये रेंज डिजायर और इटीयोस तक रहेगी। सरकार ने अफसरों को कहा है कि 3 नवंबर को शिमला से धर्मशाला के लिए मूव करें। इसमें सबसे पहले इस मीट की कोर टीम धर्मशाला पहुंचेगी। विभागों की ओर से नियुक्त नोडल अधिकारी इसके दो दिन बाद धर्मशाला पहुंचेंगे। इनके रहने आदि का इंतजाम डीसी कांगड़ा कर रहे हैं।
धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में होने वाली इस मीट का वैन्यू 4 नवंबर को रेडी हो जाएगा। कार्यक्रम में चूंकि और एमओयू भी साइन होने हैं, इसलिए राज्य सरकार का लक्ष्य अब एक लाख के निवेश के लिए समझौते करने का है। अब तक करीब 77 हजार करोड़ तक सरकार पहुंच चुकी है।
कैबिनेट कल, परखी जाएंगी इन्वेस्टर मीट की तैयारियां
विधानसभा उपचुनाव की आचार संहिता के बाद राज्य मंत्रिमंडल की बैठक 25 अक्तूबर को शिमला में सुबह 11 बजे होगी, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे। इस बैठक में जहां मुख्यमंत्री की शेष बची बजट घोषणाओं से संबंधित फैसले हो सकते हैं, वहीं 7 नवंबर से धर्मशाला में होने जा रही इन्वेस्टर मीट की समीक्षा भी होगी। इसमें कैबिनेट मंत्री अपना मत रखेंगे और अपने से संबंधित विभागों के लक्ष्यों और हुए काम की रिपोर्ट भी देंगे। मीट से संबंधित कुछ मसलों पर भी मंत्रिमंडल फैसला ले सकता है।
पीएम मोदी और शाह के कारण होगा एसपीजी का घेरा
धर्मशाला की इन्वेस्टर मीट में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के आने के कारण एसपीजी का सुरक्षा घेरा भी मजबूत होगा। इस कारण सभी विभागीय अधिकारियों के लिए राइजिंग हिमाचल पोर्टल के जरिये ही आईकार्ड निकाले जा रहे हैं। संबंधित अफसरों को पोर्टल पर अपने फोटो और पद के साथ आवेदन करना है और ई-मेल पर इन्हें आईकार्ड भेजे जा रहे हैं। मीडिया और अन्य प्रतिभागियों के लिए सीआईडी पहले वेरिफाई करेगी।