अमित सूद। जोगिंद्रनगर
नीलम कॉलेज ऑफ एजुकेशन, ज़िमज़िमा, जोगिंद्रनगर में बीएड फर्स्ट ईयर के विद्यार्थियों को सेकेंड ईयर के विद्यार्थियों द्वारा फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया।
इसमें कॉलेज के चेयरमैन राज कुमार चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर सेकेंड ईयर के विद्यार्थियों द्वारा नए विद्यार्थियों के स्वागत पर विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए। कार्यक्रम के दौरान सभी विद्यार्थियों ने डीजे की धुनों पर खूब डांस भी किया।
इस दौरान उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित व नए विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि बेहतर शिक्षा सभी के लिए जीवन में आगे बढ़ने और सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत आवश्यक है। यह हम में आत्मविश्वास विकसित करने के साथ ही हमारे व्यक्तित्व निर्माण में भी सहायता करती है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के सभी स्तर अपना एक विशेष महत्व और स्थान रखते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अपने जीवन में शिक्षा के महत्व को समझने व उसके प्रति सजग रहने का आह्वान किया। फ्रेशर्स पार्टी में यशपाल मिस्टर पर्सनेलिटी व तानिया को मिस पर्सनेलिटी एवं सुमित को मिस्टर फ्रेशर व शिवानी को मिस फ्रेशर के खिताब से नवाजा गया।