विजय शर्मा सुन्दर नगर : समाज सेवा से बेहतर कार्य कोई और नहीं हो सकता लेकिन जब बात शिक्षा की हो तो सेवा और भी दिलचसब हो जाती है इसी सरहनीय कार्य को कर रही है मंडी जिला की ओम साईं सेवा समिति जो पिछले कई वर्षो से जिला में सामाजिक कार्य में अपना अहम योगदान दे रही है इसी कड़ी में वुधवार को उपमंडल सुंदरनगर के तहत आने वाली भौर पंचायत के भरडवाण गांव में समिति के सदस्यों ने ईंट भठी में कार्य करने वाले प्रवासी मजदूरों के बच्चों शिक्षा ग्रहण करवाई और शिक्षा का महत्व क्या है इस बारे में विस्तृत जानकारी दी।
जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया की समिति का प्रयास है की समाज में कोई भी बच्चा शिक्षा के बिना अधूरा नहीं रहना चाहिए। समिति द्वारा प्रवासी मजदूरों के बच्चों को पढ़ाई के बारे में जागरूक किया गया। वही बच्चों को कॉपियां, पैन, पेंसिल सहित मिठाई भी बांटी गई। और बच्चों के माता-पिता को बताया गया कि आज के दौर में शिक्षा उनके बच्चों के लिए कितनी महत्वपूर्ण है ताकि वह अपने भविष्य को सबार सके और खुद पर आत्म निर्भर बन सके। साथ ही साथ बच्चों को अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए प्रेरित किया गया। और उन्हें बताया गया कि अगर उन्हें पढ़ाई से सम्बंधित कोई समस्या आती हैं तो वे ओम साई सेवा समिति से सम्पर्क करें। ओम साई सेवा समिति ऐसे कार्यो के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं।