स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से की शिष्टाचार भेंट
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला : स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने चालू वित्त वर्ष में लोगों को गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए 2,482 करोड़ व्यय किए हैं।
उन्होंने राज्यपाल को प्रदेश में चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सरकार लोगों को समयबद्ध स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे परिवारों के लिए हिम केयर योजना आरंभ की है, जिसमें 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जा रहा है।
मनरेगा के अंतर्गत 50 दिनों से अधिक कार्य करने वाले सदस्य के परिवार को बिना किसी बीमा प्रीमियम के 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, सहारा योजना, जननी सुरक्षा योजना और अन्य कई योजनाओं के बारे में भी
जानकारी दी।
परमार ने किया आईजीएमसी का औचक निरीक्षण
शिमला। स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने बुधवार को आईजीएमसी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल का जायजा लिया और मरीजों से बात की। उन्होंने आयुष्मान योजना के लाभार्थियों से जानकारी ली। टर्शरी केयर सेंटर भवन का जायजा भी लिया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए कि सरकारी योजनाओं पर ध्यान दें। उन्होंने अस्पताल की पुरानी मशीनों को बदलने और आधुनिक मशीनों को यहां लाने की भी इच्छा जताई। परमार ने कैंसर अस्पताल का दौरा भी किया। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने कैंसर मरीजों के लिए बनने वाले नए ब्लॉक का भी जायजा लिया।