जयपुर: जयपुर आयुक्तालय के झोटवाड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार को सुबह कार में सवार एक युवक युवती ने एक दूसरे को कथित तौर पर गोली मार दी। घटना में युवती की मौत हो गई जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि झोटवाड़ा के ङ्घाीराम नगर विस्तार में खिरणी फाटक के पास एक कार में युवक युवती ने एक दूसरे को गोली मारी। युवती की मौत हो गई जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सवाई मान सिंह चिकित्सालय भेजा गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृश्या में मामला प्रेम संबंधों का प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे। मामले की जांच की जा रही है।