हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला
हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग की चेतावनी फिर खाली गई। चेतावनी के बावजूद हिमाचल प्रदेश में बादल नहीं बरसे। हालांकि दोपहर बाद ठंडी हवाएं जरूर चलीं और नामात्र बूंदाबांदी भी हुई। रविवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के निचले एवं मध्यम पर्वतीय क्षेत्रों में तेज आंधी के साथ बारिश व ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की थी, लेकिन दिनभर प्रदेश में धूप खिली रही।
धूप खिलने से मौसम गर्म बना रहा। मौसम विभाग ने 24 मार्च तक मौसम के खराब रहने का अनुमान जताया है। हालत यह है कि प्रदेश के ऊना जिले में जहां तापमान 34 डिग्री से ऊपर चला गया है, तो वहीं हमीरपुर, बिलासपुर, सुदंरनगर, मंडी और कांगड़ा जिले में तापमान 30 डिग्री से ऊपर चला गया है। वहीं राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला से प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक रहा।
वहीं अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक है। बारिश व बर्फबारी न होने से पिछले करीब डेढ़ महीने से चल रहा ड्राई स्पेल अभी भी बरकरार है। हालांकि मौसम विभाग ने सोमवार को भी निचले एव मध्यम पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी का अनुमान जताया है। निचले एवं मध्यम पर्वतीर्य क्षेत्रों में तेज आंधी के साथ बारिश व ओलावृष्टि को लेकर सोमवार को भी येलो अलर्ट जारी रहेगा।
पिछले डेढ़ महीने से नहीं हुई है बारिश
गौरतलब है कि पिछले करीब डेढ़ महीने से ज्यादा समय से बारिश न होने के कारण प्रदेश में सूखे की स्थिति उत्पन्न हो गई है। पानी के स्त्रोत में पानी बहुत कम हो गया है। पानी की कमी के किसानों की फसले सूखने के कगार पर हैं। बारिश न होने से निचले क्षेत्रों में गेहूं व सब्जी फसलों पर संकट पैदा हो गया है। ऐसे मेें अगर जल्द बारिश न नहीं होती है तो किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।