लखनऊ : सोशल मीडिया, इमरजेंसी 112 नंबर पर आने वाली फोन काल और मीडिया से प्राप्त सूचनाओं पर नजर रखने के लिए उप्र पुलिस के 112 मुख्यालय पर इमरजेंसी आपरेशन सेंटर बनाया गया है।
अपर पुलिस महानिदेशक असीम अरूण ने पत्रकारों को बताया कि इमरजेंसी आपरेशन सेंटर पुलिस के 112 मुख्यालय में बनाया गया है। यहां जोन वार डेस्क बनाए गए है जो 112 की काल्स, सोशल मीडिया, मीडिया से प्राप्त सूचनाओं पर नजर रख रहे हैं। अगर कही जरूरत पड़ी तो पीआरवी, क्यूआरटी, पीएएसी आदि बल भेजे जाने के निर्देश दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस सेंटर पर फायर, अभिसूचना, सीआरपीएफ, जीआरपी, आरपीएफ, बीएसएफ, एसएसबी, आईटीबीपी तथा सीआईएसएफ के प्रतिनिधि भी मौजूद है। यहां पर मोबाइल डाटा टर्मिनल, रेडियो, इन्टरनेट, सैटेलाइट फोन, हाई फ्रीकेंवसी रेडियो जैसी संचार सुविधाएं मौजूद है। यह इमरजेंसी सेंटर 24 घंटे चलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह तथा अन्य अधिकारियों के साथ इस सेंटर का निरीक्षण किया और हर तैयारी को नजदीकी से देखा।