मुरैना (मध्यप्रदेश)(भाषा) : जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर पोरसा कस्बे में बुधवार शाम बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने 12 वीं कक्षा की एक छात्रा की गोली मारकर कथित रूप से हत्या कर दी। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस के वाहनों पर पथराव किया।
पोरसा थाने के प्रभारी सिद्धार्थ प्रियदर्शन ने बताया कि बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने जोताई रोड पर अंजलि राठौर (19) पर गोलियां चलाईं। घटना के वक्त अंजलि कोचिंग क्लास से घर जा रही थी। उन्होंने कहा कि अंजलि को तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत लाया गया घोषित कर दिया। घटना के बाद छात्रा के परिजन और नागरिकों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए पथराव से पुलिस वाहन के कांच टूट गए।
प्रदर्शन के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक असित यादव ने लोगों को शांत कराते हुए उनका विरोध प्रदर्शन समाप्त करवाया। यादव ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश जारी है। यादव ने कहा कि पुलिस मामला दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है।